हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी। ऑल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन की हल्द्वानी यूनिट का तीसरा वार्षिक अधिवेशन शनिवार को मुखानी स्थित एक निजी संस्थान में आयोजित हुआ। इस मौके पर एसोसिएशन के चुनाव कराए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रमोद शर्मा रहे। मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स के समक्ष सबसे बड़ा मुद्दा पेंशन अपडेशन का है। पहले रिटायर हुए साथियों की पेंशन, वर्तमान में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों की तुलना में काफी कम है, जिससे असमानता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि समूह मेडिकल स्कीम से अब तक जीएसटी नहीं हटाया गया है, जिससे पेंशनर्स को आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। अधिवेशन में बीमा पेंशनर्स संघ ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग उठाई। इस दौरान वार्षिक चुनाव भी कराए गए। जिसमें सर्वसम्मति से जेके जोश...