कानपुर, जुलाई 5 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता सांसद रमेश अवस्थी ने जेके कैंसर अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को 31 दिसंबर-2024 को पत्र लिख गुहार की थी कि जनहित में जेके कैंसर अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं में विस्तार किया जाए। सीएम ने इसको संज्ञान में लिया। जांच और अन्य उपचार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिले तो मरीज भटकेंगे नहीं। इस वजह से रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, कीमोथैरेपी और अन्य जांच सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराई गईं। इसकी जानकारी सीएम दफ्तर से सांसद को पत्र भेज दी गई। शौचालय, पेयजल, प्रतीक्षालय में सुधार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...