जमशेदपुर, अप्रैल 22 -- जमशेदपुर। जेकेएस महावि‌द्यालय मानगो में एनएसएस द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसका विषय पर्यावरणीय स्थिरता पर कृत्रिम बु‌द्धिमत्ता का प्रभाव था। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आफरीन निशा, द्वितीय स्थान आयुष प्रसाद सिंह और तृतीय स्थान नायाब खानम को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ संजय सिंहा, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. बुद्धेश्वर महतो, प्रोफेसर लक्ष्मी मुर्मू, प्रोफेसर बसंती कुमारी, प्रोफेसर जी रमा, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, प्रोफेसर रुपेश रजक जबकि शिक्षेतर कर्मचारियों में अवधेश पांडे, मुकेश शर्मा, शंकर रजक, प्रतिमा कुमारी आदि उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...