जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। जेकेएस महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर मल्यार्पण के साथ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य महोदय डॉ. मोहित कुमार द्वारा संविधान का निर्माण, उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं सभी को संविधान के आदर्शों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर बसंती कुमारी ने संविधान मे प्रस्तावना का महत्व बताते हुए सभी को प्रस्तावना की शपथ दिलाई। डॉ मनीषा सिंह एवं प्रोफेसर लक्ष्मी मुर्मू ने भारतीय संविधान निर्माण का गौरवपूर्ण इतिहास का महत्व बताते हुए संविधान सभा के कार्यों का वर्णन किया । उन्होंने कहा कि सभी को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूक होना चाह...