जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जेकेएस महाविद्यालय में झारखंड दिवस की उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मोहित कुमार ने झारखंड दिवस का महत्व बताते हुए सभी प्रतिभागियों को भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। प्रोफेसर अनीता देवगम, डॉ मनीषा सिंह एवं प्रोफेसर बसंती कुमारी ने प्रतिभागियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम का महत्व बताते हुए झारखंड के गौरवपूर्ण इतिहास का वर्णन किया। ज्ञात हो कि झारखंड दिवस के अवसर पर कई दिनों से निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता चित्रकारी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि का कॉलेज में आयोजन किया गया था। निबंध प्रतियोगिता में आयुष को प्रथम नायाब को द्वितीय एवं नाज़ को तृतीय पुरस्कार मिला। चित्रकारी प्रतियोगिता में श्रुति को प्रथम शगुफ्त...