जमशेदपुर, जून 21 -- जेकेएस कॉलेज मानगो में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को योग के महत्व के बारे में बताया गया तथा योग का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मोहित कुमार ने कहा कि योग सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक रूप से लाभदायक होता है। इस अवसर पर एनएसएस के पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि योग एक प्राचीन विद्या है, जिसकी उत्पत्ति भारत में हजारों वर्ष पहले हुई थी। इसमें शारीरिक आसन, प्राणायाम, ध्यान और नैतिक सिद्धांत शामिल हैं। योग मनुष्य को दीर्घायु बनता है।आधुनिक जीवन की भाग-दौड़ और तनावपूर्ण दिनचर्या में योग न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। इसी महत्व की वजह से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर महा...