जमशेदपुर, जुलाई 3 -- जेकेएस महाविद्यालय मानगो में आज सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पर चर्चा की गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार ने विद्यार्थियों को परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर प्रत्येक विषय पर अलग-अलग चर्चा की गई। साथ ही साथ पाठ्यक्रम और एडमिट कार्ड के बारे में बताया गया। ओएमआर शीट को किस तरह और कैसे भरना है इसके बारे में जानकारी दी गई। सामान्य कॉपी के भरने के संबंध में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विषयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...