जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- जेकेएस कालेज मानगो में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् गाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहित कुमार ने छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह राष्ट्र गीत है, जिसकी रचना बंकिमचंद्र चटर्जी ने की थी। जिसका अर्थ मैं तेरी वंदना करता हूं मां है। जिसका उद्देश्य मातृभूमि की वंदना और उसके प्रति सम्मान और प्रेम व्यक्त करना है। इस अवसर पर डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे हो चुके हैं। इस गीत ने भारतवासियो को जगाया। वंदे मातरम की रचना अपने आप में पुनर्जागरण है। इस गीत को राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक माना गया है। यही कारण है कि यह श्रद्धा और गर्व का विषय है। इस अवसर पर डॉ श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि वंदे मातरम गीत भारतीय स्वतंत्रता के दौरान शक्तिशाली प्रेरणा का स्रोत बना। इ...