चाईबासा, दिसम्बर 7 -- चाईबासा ।जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड पश्चिमी सिंहभूम के तत्वाधान में एक दिवसीय सीनियर ब्राउन बेल्ट की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। यह जानकारी सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमीते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा ली गई। इस परीक्षा को सफल बनाने में सेंसाई निरंजन कुमार दास एवं सेंपाई अंशु विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किए । उक्त कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में लगभग 32 कराटेकार विभिन्न स्कूलों से भाग लिए ।कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्नेहा सोय, श्रेयसी कुंकल एवं सोनी मछुवा ने किया। परीक्षा में भाग लेने वाले स्कूल एवं कराटे प्रशिक्षण केंद्र का नाम इस प्रकार है संत जेवियर कल्याण केंद्र चाईबासा, संत ज...