धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीईओ अभिषेक झा सोमवार को जेकेआरआर चिरकुंडा का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। स्कूल की खराब स्थिति देख उन्होंने नाराजगी जताई। जांच में यह पता चला कि बच्चों को जिन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना था। वह लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। सावित्री बाई फुले योजना में छात्राओं का आवेदन नहीं किया गया है। इको क्लब समेत अन्य प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। स्कूल की खराब स्थिति देखकर डीईओ ने 17 शिक्षकों समेत 20 कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। स्कूल हेडमास्टर व शिक्षकों को सुधार के लिए एक महीने का समय दिया गया है। इस स्कूल का बोर्ड रिजल्ट भी बहुत अच्छा नहीं था। स्कूल में लगभग 22 सौ छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। बेंच-डेस्क की कमी है। स्कूल की ओर से विद्यालय विकास खाते में जमा राशि को खर्च कर सुविधाएं बढ़ाने...