शामली, नवम्बर 14 -- थानाभवन के ग्राम सोंता रसूलपुर स्थित जेए नेशनल एकेडमी में शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को केले और चॉकलेट भेंट स्वरूप वितरित किए गए, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बाल दिवस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मास्टर जाहिद, प्रधानाचार्य जिया उल हक सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...