अमरोहा, नवम्बर 13 -- अमरोहा। जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में बुधवार को शिक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर इतिहास विभाग के अध्यक्ष एवं मुख्य अनुशासक डॉ.राजकिशोर शुक्ला, उपाध्यक्ष पद पर डॉ.सचिन पंचाल एवं डॉ.मनोज सिंह, महामंत्री पद पर हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.मोहम्मद जावेद, उपमंत्री पद पर डॉ.उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ.मोहित कुमार निर्वाचित हुए। नई कार्यकारणी का शिक्षकों ने स्वागत किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष डा.राजकिशोर शुक्ला ने कहा कि नई कार्यकारिणी शिक्षकों के हितों की रक्षा, शैक्षणिक गुणवत्ता के उन्नयन और सहयोगपूर्ण वातावरण के निर्माण के लिए समर्पित रहेगी। महामंत्री डा.मोहम्मद जावेद ने कहा कि शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और संस्थान के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। कार...