अमरोहा, मार्च 1 -- अमरोहा। साहू जगदीश सरन कल्चरल क्लब जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज के संयोजन में तीन से आठ मार्च तक द्वितीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कालेज प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के रचनात्मक प्रतिभा को उभारना है। तीन मार्च को उद्घाटन सत्र में जितेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी एवं जिपं अध्यक्ष बदायूं, केजीके महाविद्यालय मुरादाबाद के प्राचार्य प्रो.सुनील चौधरी व महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय मालीवाल एवं मंत्री योगेश कुमार जैन की उपस्थिति में महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। संयोजक डा.अरविंद कुमार ने बताया कि महोत्सव में प्रसिद्ध कवि सौरभ जैन सुमन, अनामिका अंबर, सरदार प्रताप फौजदार आदि कवियों की उपस्थिति में छह मार्च को शाम कवि सम्मेलन आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...