कन्नौज, मई 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा कल घोषित किए गए बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों का बुधवार को जेएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। अलका गुप्ता द्वारा कक्षा 12 एवं कक्षा 10 के मेधावियों को तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सभी टॉपर्स को कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से भी रूबरू कराया गया। वहां पर जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत हुआ। कालेज के टापरों द्वारा वर्तमान सत्र में बोर्ड में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए टिप्स भी दिए गए। प्रबंधक हिमांशु सक्सेना ने सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य में इसी तरह मेहनत करने की नसीहत देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की। उत्साह से लबर...