फिरोजाबाद, अप्रैल 29 -- शिकोहाबाद पुलिस को कोर्ट ने जेएस विश्वविद्यालय के चांसलर, रजिस्ट्रार से पूछताछ के लिए 48 घंटे की रिमांड दी है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पुलिस की एक टीम सोमवार रात को ही रिमांड पर लेने के लिए जयपुर जाएगी। रिमांड पर लेने बाद पुलिस शिकोहाबाद लाकर उनसे फर्जी डिग्री के मामले में पूछताछ करेगी। कोर्ट के आदेश पर जयपुर पुलिस ने सोमवार को विवि के चांसलर डॉ सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को सोमवार को कोर्ट मेल पेश किया। जहां पुलिस के साथ ही बचाव पक्ष ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनी। न्यायालय ने दलीलें सुनने के बाद शिकोहाबाद पुलिस के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 48 घंटे की रिमांड मंजूर की। पेशी के बाद जयपुर पुलिस दोनों को जयपुर ले गई। वहीं पुलिस को रिमांड मिलने के बाद पुलिस की टीम जयपुर के लिए रवाना हो रही है। मंगलवार को कान...