फिरोजाबाद, अप्रैल 6 -- फर्जी डिग्री मामले की जांच में जुटी पुलिस अब जेएस विवि के चांसलर डॉ.सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को रिमांड पर लेने के लिए थाना शिकोहाबाद पुलिस आज न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल करेगी। शिकोहाबाद पुलिस को दोनों की दो मुकदमों में तलाश है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वे तीनों आरोपी फरार हैं। शिकोहाबाद थाने में फर्जी डिग्री मामले में चांसलर डॉ.सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा सहित प्रतिकुलाधिपति डॉ.पीएस यादव, डायरेक्टर गौरव यादव सहित विभागों के ओएचडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं। दो मुकदमों में पुलिस को इनकी तलाश है। प्रतिकुलाधिपति डॉ.पीएस यादव के साथ में अन्य आरोपित इस पूरे मामले में भूमिगत हो चुके हैं, जो पुलिस की पकड़ से दूर दिखाई दे रहे हैं। मोबाइल सर्विलांस के साथ पुलिस हर ...