फिरोजाबाद, अप्रैल 1 -- फिरोजाबाद। फर्जी डिग्री मामले में फंसे जेएस विवि प्रशासन की मुश्किलें तो बढ़ ही रही हैं। चांसलर सुकेश यादव की भी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। जिला स्तर पर गठित जांच समिति ने अब चांसलर के शैक्षिक अभिलेखों पर भी आख्या तलब की है। दो लोगों द्वारा सुकेश यादव पर फर्जी डिग्री से नौकरी करने का आरोप लगाने पर जिलाधिकारी ने यह मामला भी जांच समिति के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में 28 मार्च को जांच समिति ने अलग से एक नोटिस जारी किया है। जेएस विवि इस वक्त फर्जी डिग्रियों के लिए सुर्खियों में है। राजस्थान एसओजी बीपीएड की फर्जी डिग्री मामले में चांसलर सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रॉर नंदन मिश्रा को जेल भेज चुकी है तो गोरखपुर में भी फर्जी डिग्री मिलने के बाद इस पूरे प्रकरण में गोरखपुर पुलिस भी जांच कर रही है। शिकोहाबाद पुलिस पहले ही दो मुक...