फिरोजाबाद, अप्रैल 25 -- शिकोहाबाद स्थित जेएस विवि में फर्जी डिग्री के मामले में न्यायालय ने पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए पुलिस की अपील पर विचार शुरू कर दिया है। न्यायालय ने विवि के चांसलर, रजिस्ट्रार को 28 अप्रैल को पेश होने के आदेश दिए हैं। हालांकि विवि चांसलर के अधिवक्ता अपना पक्ष न्यायालय में रखेंगे और रिमांड से बचाने का प्रयास करेंगे। दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद ही न्यायालय रिमांड पर अपना निर्णय करेगा। बताते चलें कि फर्जी डिग्री मामले में जयपुर एसओजी ने जेएस विवि के चांसलर डॉ सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से दोनों जयपुर जेल में बंद हैं। न्यायालय फिरोजाबाद ने शिकोहाबाद पुलिस की याचिका पर बी वारंट जारी किया था। जिसके आधार पर दोनों की 21 अप्रैल को पेशी हुई। पुलिस ने दोबारा से 7 दिन की रिमांड मांगते हु...