फिरोजाबाद, मार्च 29 -- बीते दिनों जेएस विवि प्रशासन के 26 खातों को 'फ्रीज होने के बाद में अब शिकोहाबाद पुलिस चांसलर एवं रजिस्ट्रॉर से पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए न्यायलय में प्रार्थना पत्र डालने की तैयारी पूरी कर ली है। थाना शिकोहाबाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जेएस विवि से जुड़े प्रमुखजनों की नींद उड़ गई है। थाना शिकोहाबाद में कृषि संकाय एवं बीटेक के अलग-अलग छात्रों ने दो मुकदमे दर्ज कराए हैं। इनमें चांसलर डॉ.सुकेश यादव के साथ साथ रजिस्ट्रॉर नंदन मिश्रा सहित पीएस यादव, डॉ.गौरव यादव एवं उमेश मिश्रा भी नामजद हैं। पुलिस द्वारा पहले दिन से ही इस मामले में विवि से कई बिंदु पर जानकारी मांगी गई है, लेकिन अभी तक विवि कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है तो मुकदमा दर्ज होने के बाद अन्य आरोपित भूमिगत हो गए ...