पलामू, दिसम्बर 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज जेएस कॉलेज ने झारखंड स्थापना के 25 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने 12 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उदघाटन प्राचार्य डॉ अजय कुमार पासवान ने किया। रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों के लिए जूस और मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी। रक्तदान करने वाले लोगों को एचडीएफसी बैंक की ओर से सम्मानित भी किया गया। प्राचार्य ने कहा कि कहा रक्तदान महादान है और यह सबसे पुनित कार्य है। सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं और यह दान किसी के जीवन बचाने में सहायक होता है। सभी स्वस्थ्य लोगों को उत्साह के साथ रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं में सानिया अग्रवाल, चांदनी कुमारी, खुशी कुमारी, तृष जायसव...