पलामू, मार्च 1 -- मेदिनीनगर। शहर के जनता शिवरात्रि कॉलेज के तीन वरीय शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद शनिवार को उन्हें विदाई दी गई। प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ. एस के पांडेय एवं शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में रिटायर डॉ. एके पाण्डेय, डॉ. मनोज श्रीवास्तव एवं डॉ. वैद्यनाथ राय को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन करण कुमार थापा ने किया। वरीय शिक्षक डॉ. एके वैद्य, डॉ. सुरेश साहू एवं डॉ. एके सेठ ने उनके शैक्षणिक जीवन पर प्रकाश डाला। सहायक अध्यापक बर्नार्ड टोप्पो ने बांसुरी बजाकर समारोह को जीवंत कर दिया। सेवानिवृत्त शिक्षकों को उपहार स्वरूप बैग, डायरी एवं कलम दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...