पलामू, अप्रैल 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जनता शिवरात्रि कॉलेज के एनएसएस यूनिट ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। प्राचार्य डॉ एसके पांडेय समेत सभी शिक्षकों ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। प्राचार्य ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा संविधान में दिये गए योगदान को याद किया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश राम ने बाबा साहेब का योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि संविधान में सभी मूल्यों की रक्षा की बात कही गई है। शिक्षक बनार्ड टोप्पा ने धूप बनकर चमका एक नाम अंबेडकर कविता पाठ किया। इस अवसर पर डॉ एके वैद्य, डॉ एके सेठ, प्रधान सहायक संतोष दुबे समेत सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...