पलामू, दिसम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के जेएस कॉलेज में शनिवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई। उपस्थित शिक्षक और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अजय कुमार पासवान ने डॉ आंबेडकर के भारतीय संविधान निर्माण, सामाजिक समानता, शिक्षा एवं मानवाधिकारों के क्षेत्र में अमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए उसे सदैव प्रेरणादायी रहने की बात कही। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे डॉ आंबेडकर के विचारों को अपने अध्ययन और व्यवहार में उतारें। अन्य वक्ताओं ने कहा कि डॉ अंबेडकर केवल एक समाज सुधारक ही नहीं, बल्कि परिवर्तन के महान योद्धा थे। उन्होंने अछूतोद्धार, स्त्री-शिक्षा तथा सामाजिक न्याय की दिशा में जो संघर्ष किया। साथ ही भारत के लोकतांत्रिक ढांचे...