पलामू, अप्रैल 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय(एनपीयू) के कुलपति प्रो. (डॉ.) दीनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय और संबंध कॉलेज में पठन-पाठन और प्रशासनिक कार्य में तेजी लाने के कई प्राध्यापकों के कार्यभार में फेरबदल किया है। जीएलए कॉलेज गणित विभाग के शिक्षक डॉ गजेंद्र सिंह को एनपीयू का प्रोक्टर बनाया बनाया है जबकि निवर्तमान प्रोक्टर केसी झा को यौध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में लौटा दिया गया है। जनता शिवरात्रि कॉलेज के कॉमर्स विभाग के शिक्षक डॉ एके वैद्य को उसी कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार पांडेय, जेएस कॉलेज में ही अध्यापन करेंगे। लातेहार के महिला डिग्री कॉलेज लातेहार के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोरमा सिंह को एनपीयू का सीसीडीसी ...