फिरोजाबाद, अप्रैल 10 -- शिकोहाबाद स्थित जेएस विश्वविद्यालय के चांसलर व रजिस्ट्रार को गुरुवार को जिला मुख्यालय दबरई कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोनों को राजस्थान की जयपुर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय लेकर आएगी। शिकोहाबाद पुलिस चांसलर व रजिस्ट्रार को रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। जिसके बाद चांसलर व रजिस्ट्रार को पुलिस के सवालों से जूझना पड़ेगा। पुलिस ने चांसलर व रजिस्ट्रार से पूछताछ के लिए सवालों की एक लंम्बी लिस्ट को तैयार किया है। पुलिस फर्जी डिग्री में कौन कौन लोग शामिल हैं। और कहां कहां फर्जी डिग्री दी गई हैं। फर्जी डिग्री में कौन कौन दलाल शामिल हैं जैसे प्रश्नों को पूछेगी। बताते चलें कि फर्जी डिग्री के मामले में जे एस विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को फर्जी बीपीएड की डिग्री के मामले में राजस्...