नई दिल्ली, मई 22 -- -दिल्ली से 12वीं करने वाले छात्रों के लिए है यहां के संस्थानों में 85 फीसद कोटा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी के चार प्रमुख तकनीकी संस्थानों द्वारा बीटेक विषयों में दाखिला के लिए संयुक्त प्रवेश काउंसलिंग (जेएसी), दिल्ली - 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस काउंसलिंग के जरिए कुल 6541 विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जून तक चलेगी। अभ्यर्थी jacdelhi.admissions.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली और इंदिरा गांधी महिला प्रौ...