रांची, नवम्बर 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (जेएससीपीसीआर) में अध्यक्ष और छह सदस्यों के कुल सात रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। यह आवेदन महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा निकाला गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है। आवेदन जैप आईटी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर किया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार, आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे जिनका बाल कल्याण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान रहा हो। वहीं सदस्य पद के लिए शिक्षा, बाल स्वास्थ्य, बाल विकास, बाल मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, कानून तथा बाल श्रम उन्मूलन जैसे क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया ह...