गढ़वा, अप्रैल 26 -- गढ़वा, ओम प्रकाश पाठक। जेएससीजीएल परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थी से 10 लाख रुपये लेनदेन का मामला प्रकाश में आया है। मामले में अभ्यर्थी और उससे रुपये वसूलने वाले के बीच राशि के लेनदेन को लेकर पिछले 25 जनवरी को एकरारनामा भी हुआ है। उक्त एकरारनामा के मुताबिक जिलांतर्गत नगर ऊंटारी थाना के जंगीपुर गांव निवासी अविनाश कुमार तिवारी ने 17 सितंबर 2024 को अहिरपुरवा गांव निवासी अभ्यर्थी गुलाब राम पासवान से जेएससीजीएल परीक्षा पास कराने के लिए उक्त रुपये लिए। अभ्यर्थी ने भारतीय स्टेट बैंक के चेक संख्या 292962 से उक्त रुपये दिए थे। उसके साथ ही पास कराने के लिए अभ्यर्थी से उसका मैट्रिक और स्नातक का अंक पत्र व मूल प्रमाण पत्र भी ले लिया। उस दौरान अभ्यर्थी को आश्वस्त किया गया कि जेएससीजीएल का रिजल्ट आने पर वह उसे उक्त प्रमाण पत्र व...