रांची, नवम्बर 29 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम की ओर से शनिवार को एचइसी के धुर्वा में जेएससीए स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया। रांची जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और निगम की इन्फोर्समेंट टीम के संयुक्त अभियान में 12 अवैध दुकान और इतनी ही संख्या में अवैध संरचना के साथ फूड स्टॉल को हटाया एवं ध्वस्त किया गया। इसके अलावा कई ठेला-खोमचा, लोहे के काउंटर, टेबुल-कुर्सी, बेंच, चौकी भी टीम ने जब्त किया। बताया गया कि स्टेडियम के चारो ओर लूप लाइन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया गया था। जिस कारण उक्त सभी एप्रोच रोड पर जाम की स्थिति बनती थी। जिससे आमजन को ऐसे स्थान से होकर आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। निगम की ओर से सभी दुकानदारों को चेताया गया है कि फिर से दुकान खोलने या फिर अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हि...