रांची, जुलाई 4 -- रांची, संवाददाता। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) इस माह महिला-पुरुष क्रिकेटरों के लिए कैंप लगा रहा है। महिला क्रिकेटरों के लिए 11 जुलाई तक फिटनेस कैंप लगेगा। वहीं, पुरुषों खिलाड़ियों को 7 से 11 जुलाई तक तेज गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य के अलग-अलग जिलों से 31 महिला खिलाड़ियों को चुना गया है। प्रशिक्षण टीम में प्रमोद कुमार सिंह और अर्चना ट्रेनर हैं। पूजा दत्ता, डॉ. अन्ना उबैद को फिजियो रखा गया है। आरपी सिंह की निगरानी में गेंदबाजी कैंप : गेंदबाजी कैंप में झारखंड के 36 उभरते तेज गेंदबाजों को रखा गया है। कैंप भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह की निगरानी में चलेगा। खिलाड़ी 6 जुलाई की देर शाम तक रिपोर्ट करेंगे। कैंप के लिए कोचिंग स्टाफ में एस एस राव, मोनू सिंह, अजय यादव हैं। चयनित महिला खिलाड़ी: खुशबू कुम...