धनबाद, मई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। अजय नाथ शाहदेव गुट के प्रत्याशी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरव तिवारी और शाहबाज नदीम बुधवार को पहुंचे। धनबाद में जीएससीए के सदस्यों के साथ बैठक कर समर्थन मांगा। बैंक मोड़ स्थित एक होटल में बुधवार को जेएससीए के सदस्यों की बैठक हुई। सौरभ तिवारी सचिव पद और शाहबाज नदीम संयुक्त सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। 18 मई को होने वाले चुनाव में जीएससीए की नई कमेटी चुनकर आएगी। बैठक में डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव उत्तम विश्वास, कार्यकारिणी सदस्य विनय सिंह समेत 30 अन्य सदस्य थे। जेएससीए चुनाव में धनबाद क्रिकेट संघ का अजयनाथ शाहदेव गुट को समर्थन करना तय माना जा रहा है। अजय नाथ गुट से ही धनबाद से शाहबाज नदीम चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इसी ...