जमशेदपुर, मई 17 -- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के आगामी चुनाव से पहले माहौल गरमा गया है। पूर्ववर्ती कार्यशैली और नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए जेएससीए के आजीवन सदस्य शेषनाथ पाठक ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।शेषनाथ पाठक का आरोप है कि बीते 17 वर्षों से जेएससीए एक सीमित और संगठित गिरोह के नियंत्रण में रहा है, जिसने क्रिकेटरों और सदस्यों के हितों की उपेक्षा कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में विरोध करने वालों को संघ विरोधी घोषित कर सदस्यता रद्द की गई।पाठक ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करें और भ्रष्टाचार के प्रतीक बने पुराने समूह को नकारें। उन्होंने अपील की कि बदलाव और पारदर्शिता के लिए टीम एसके बेहरा को समर्थन देकर संघ को एक सकारात्मक दिशा में ले ...