गोड्डा, दिसम्बर 8 -- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के संयुक्त सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम एवं अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव ने रविवार को जिला क्रिकेट संघ द्वारा विकसित नई आधिकारिक वेबसाइट का विधिवत लॉन्च किया। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, कोच, खिलाड़ी एवं क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। नई वेबसाइट के माध्यम से जिले में संचालित क्रिकेट गतिविधियों, टूर्नामेंट शेड्यूल, खिलाड़ियों के चयन से संबंधित जानकारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सभी सूचनाएं अब एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। इससे खिलाड़ियों और अभिभावकों समयबद्ध जानकारी प्राप्त करने में बड़ी सुविधा होगी। कार्यक्रम में शाहबाज नदीम ने जिला क्रिकेट संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर यह कदम जिले के क्र...