रामगढ़, मई 20 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन रांची के नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव सहित उनकी पूरी टीम को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने की झड़ी लग गई है। इस कड़ी में रामगढ़ के खिलाड़ी मुत्युंजय केशरी, संतोष लाला, राजेंद्र कुमार, राजेश मंडल और पवन कुमार सहित दर्जनों खिलाड़ियों ने हार्दिक बधाई दी है। इन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि जेएससीए की नई टीम से प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को काफी उम्मीदे है। नई टीम से झारखंड के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। क्योंकि इससे पूर्व तक प्रदेश में क्रिकेट खिलाड़ियों का सिर्फ दोहन किया जा रहा था। मुंह देखकर काम किया जाता था। नई टीम के देखरेख में अच्छे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही जेएससीए में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकूश लगेगा। साथ ही रामगढ़ के ...