जमशेदपुर, मई 9 -- झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की वार्षिक आम बैठक और बहुप्रतीक्षित चुनाव 18 मई को रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में आयोजित किए जाएंगे। एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें पिछली एजीएम में पारित प्रस्तावों की पुष्टि की जाएगी। बैठक में 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही सत्र 2025-26 के लिए नए ऑडिटर की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके अलावा प्रबंध समिति द्वारा प्रस्तावित विषयों पर भी विचार होगा। एजीएम के ठीक बाद चुनाव प्रक्रिया के तहत जेएससीए की नई प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा। इस चुनाव में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। इसके साथ-साथ चार जिला ...