गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की मेडिकल टीम में गिरिडीह के डॉक्टर विद्या भूषण का चयन किया गया है। जेएससीए ने झारखंड के खिलाड़ियों के शारीरिक और मेडिकल जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई है। जिसमें गिरिडीह के डॉक्टर विद्याभूषण का नाम है। इसकी जानकारी गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के सचिव संतोष तिवारी ने दी है। संतोष ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि डॉक्टर विद्याभूषण को मेडिकल टीम में मनोनीत किया गया है। उनकी सेवा झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को प्राप्त होगी। जेएससीए के मेडिकल टीम में डॉ विद्या भूषण को शामिल करने पर गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष भरत मिश्रा, बबलू शर्मा, नवीन सिन्हा, विकास सिन्हा, रमेश कुमार यादव, रंजीत कुमार राय, सुमित गौरव, सुदीप कुमार, सचिव संतोष त...