गुमला, मार्च 1 -- गुमला, प्रतिनिधि। जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर -23क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में खूंटी ने पलामू को छह विकेट से पराजित किया। जिला मुख्यालय के शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में चल रहे मैच में पलामू की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत से ही पलामू की टीम संघर्ष करते दिखी। पूरी टीम 24.1 ओवरो में महज 60रनो पर सिमट गयी। खूंटी के सत्यम सिंह ने चार,आर्यन हुड़्डा ने तीन और मीत जैन व निखिल को एक -एक विकेट मिला। पलामू के शिवम राज 11 व अनिकेत ने 13रनो का योगदान दिया। जबाबी पारी खेलने उतरी खूंटी ने 15.1ओवरो में चार विकेट गंवा कर जीत का आंकड़ा छू लिया। खूंटी की ओर से दिलीप मुंडा 23व निखिल ने 21रनो की नाबाद पारी खेली। आर्यन ने 15रनो का योगदान किया। पलामू के विकास ने तीन व अनिकेत ने एक विकेट ह...