दुमका, दिसम्बर 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। एटीम ग्राउंड में जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर- 14 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच दुमका और साहेबगंज के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जामा विधायक डॉ लुईश मरांडी मौजूद रहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और वे आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। प्रतियोगिता का आयोजन जेएससीए द्वारा किया गया था और इसमें दुमका, साहेबगंज सहित कई अन्य जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...