चाईबासा, फरवरी 20 -- चाईबासा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार से शुरू हुए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम ने खूँटी को 24 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 43.3 ओवर में 143 रन बनाकर आल आउट हो गई। ललित सिंह ने 41 तथा कप्तान अजित कुमार सिंह ने 24 रन बनाए। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूँटी की टीम 37.1 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। वामहस्त स्पिनर आशीष कुमार सिंह ने 4, तन्मय तंतुबाई ने तीन तथा श्याम शर्मा ने दो विकेट चटकाए। आशीष कुमार सिंह को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...