महाराजगंज, मई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में जननी सुरक्षा योजना के तहत 31831 प्रसूताओं को लगभग 4.45 करोड़ का भुगतान किया गया है। प्रसूताओं को यह धन प्रसव के बाद पौष्टिक आहार के लिए दिया जाता है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि जिले में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में बीते 25 मार्च तक 38125 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 31831 गर्भवतियों ने संस्थागत प्रसव कराया। इनमें से सर्वाधिक निचलौल ब्लॉक की 3458 गर्भवती महिलाओं ने संस्थागत प्रसव कराया, जबकि सबसे कम धानी ब्लाक की 1228 गर्भवती महिलाओं ने संस्थागत प्रसव कराया है। निचलौल ब्लॉक की 3307 प्रसूताओं को लगभग 46. 29 लाख तथा धानी ब्लाक की 1146 प्रसूताओं को लगभग 16.04 लाख का भुगतान किया गया। योजना के तहत प्रति प्रसूता को 1400 रुपये की धनराशि दी जाती है। भुगतान की स्थिति सुधारें रतनपुर, स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.