सिद्धार्थ, फरवरी 26 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक में सोमवार की शाम डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने कई बिंदुओं पर सवाल खड़े करते हुए एक्शन की बात कही। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के धन में स्वास्थ्य कर्मी लाखों रुपये का बंदरबांट कर रहे हैं। इस पर सख्त कार्रवाई होगी। मेडिकल कॉलेज में भी गाज गिरना तय है। लिखापढ़ी की जा चुकी है। उन्होंने बैठक में पूछा कि जेएसवाई का पैसा लाभार्थी को मिल रहा है या बिना लाभार्थी के निकाला जा रहा है। मेरे पास जानकारी है। लाखों रुपये खाते में भेज कर बंदरबांट किया जा रहा है। जांच में मामला सही मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। मेडिकल कॉलेज को लेकर लिखापढ़ी हो चुकी है। किसी के बारे में लिखापढ़ी हुई है, कुछ नहीं हो रहा है तो इसका मतलब कुछ नहीं होगा यह नहीं है। बल्कि प्रक्रिया होल्ड ह...