अमरोहा, अगस्त 1 -- जिले के सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव कराने के बाद जननी सुरक्षा योजना की 520 लाभार्थियों का भुगतान चौथे माह भी अटका हुआ है। सबसे ज्यादा गंगेश्वरी ब्लाक में 91 व सबसे कम मंडी अमरोहा ब्लाक में 61 लाभार्थियों का भुगतान अटकने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। मामले में सीएमओ ने सभी एमओआईसी, बीसीपीएम, एएनएम और स्टाफ नर्स को लाभार्थियों का डेटा कंप्लीट कर भुगतान की अड़चन दूर करने का निर्देश दिया है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दे रहा है। जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्र की लाभार्थियों को 1400 रुपये और शहरी क्षेत्र की लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रोत्साहन राशी भी दे रहा है। इस बीच योजना की 520 लाभार्थियों का...