वाराणसी, जून 5 -- वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर जेएसके फाउंडेशन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। बुधवार को महमूरगंज स्थित होटल में बैठक के दौरान सदस्यों को तुलसी का पौधा वितरित किया गया। संस्थापक संजीव अग्रवाल ने सभी सदस्यों को पर्यावरण रक्षा की शपथ दिलाई। सदस्यों ने तुलसी के पौधे को परिवार के किसी व्यक्ति के नाम से पोषित करने का संकल्प लिया। इस दौरान राजीव अग्रवाल, नीरज पारिख, रिमझिम अग्रवाल, आलोक मिश्रा, अभिषेक भट्टाचार्य, दिव्या अग्रवाल, आकांक्षा, मुरली गोपाल, मुन्ना चौरसिया, सीमा श्रीवास्तव, संजय दुबे, रमेश सेठ आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...