जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- जमशेदपुर सुपर लीग के अंडर-13 और अंडर-15 वर्ग के तीसरे मैच-डे में टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स फुटबॉल रोमांच से सराबोर रहा। तेज रफ्तार और अटैकिंग फुटबॉल के बीच युवा खिलाड़ियों ने पूरे दिन शानदार जीत दर्ज कीं। लीग का यह चरण शहर के ग्रासरूट फुटबॉल की मजबूत नींव और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को साफ दिखा रहा है। अंडर-15 में टाटा पावर एएलआईजी ने टिनप्लेट टाइनी टाइगर को 4-0 से हराते हुए दिन की प्रमुख जीत दर्ज की। जमशेदपुर फुटबॉल स्कूल ब्लू ने कार्मेल अल्फाज एफसी को 3-0 से मात दी। एलपीएस लोयोला अंडर-14 और धातकीडीह जेएफसी आयरन ने भी 3-0 की जीत के साथ अपना दबदबा दिखाया। डोबो एफसी और ज्ञान गंगा पटमदा रेड का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। अन्य मुकाबलों में जेएफसी टर्फ किंग्स, जेएमएफए ग्रीन फाइटर, आदित्यपुर कम्युनिटी सेंटर, धातकीडीह फुटबॉल ...