जमशेदपुर, जुलाई 4 -- सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में खेले गए जेएसए प्रीमियर डिवीजन के मुकाबले में ग्रामिण फुटबॉल अकादमी ने क्लासिक आठ फुटबॉल क्लब नारवा को 4-1 से करारी शिकस्त दी। ग्रामीण फुटबॉल अकादमी ने पहले ही हाफ में 3-0 की बढ़त बना ली थी। सुपर डिवीजन गोपाल मैदान में खेले गए सुपर डिवीजन मुकाबले में आंध्र स्पोर्टिंग यूनियन और ठक्कर बापा क्लब के बीच 1-1 की बराबरी हुई। स्मीर मुर्मू ने 51वें मिनट में आंध्र यूनियन को बढ़त दिलाई, लेकिन विशाल मुखी ने 68वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया। मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धी रहा और पांच खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया गया। ए डिवीजन (ग्रुप ए) आर्मरी ग्राउंड में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिदो-कान्हू फेस्टिवल एसोसिएशन को 3-0 से हराया। अमन कुमार ने 14वें और 23वें मिनट में दो गोल किए, ...