जमशेदपुर, अगस्त 22 -- जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए प्रीमियर डिवीजन मुकाबले में जेएफसी रिजर्व्स और जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब के बीच मैच ड्रॉ रहा। पूरे मैच में जेएफसी रिजर्व्स ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन निर्णायक गोल नहीं कर सके। मैच की शुरुआत से ही जेएफसी ने दबदबा बनाया। फॉरवर्ड जुला का शुरुआती प्रयास पोस्ट से थोड़ा बाहर चला गया। इसके बाद गोपाल मुंडा और रायन ने भी लगातार मौके बनाए, लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर पाए। दूसरे हाफ में भी जेएफसी ने आक्रामक दबाव बनाए रखा। विपक्षी गोलकीपर ने शानदार बचाव कर टीम को बचाए रखा। जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब ने डिफेंस की रणनीति अपनाई और मजबूती से डटे रहे। टीम के सुनील किस्कु (32), संजय महली (48), लक्ष्मण बास्के (86) और पंकज कुमार हांसदा को चेतावनी मिली, जबकि जेएफसी कप्तान म...