जमशेदपुर, जून 20 -- जमशेदपु। लगातार हो रही खराब मौसम और भारी बारिश को देखते हुए जेएसए (जमशेदपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने शुक्रवार और शनिवार को होने वाले सभी फुटबॉल मैचों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। स्थगन का प्रभाव सभी डिवीजनों (प्रीमियर, सुपर और ए डिविजन) और सभी निर्धारित स्थलों पर पड़ता है। जेएसए ने जानकारी दी है कि इन मैचों का नया कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...