रांची, मई 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेएसएससी सीजीएल केस में फर्जीवाड़े की जांच के बाद सीआईडी अब हरीश सिंह नाम के संदिग्ध की तलाश कर रही है। हरीश सिंह को सीआईडी ने अप्राथमिक अभियुक्त बना लिया है। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध परीक्षा के पूर्व से गोरखपुर के मास्टरमाइंड संदीप त्रिपाठी के साथ गिरफ्तार आईआरबी जवानों के लगातार संपर्क में था। आईआरबी जवानों के स्वीकारोक्ति बयान व सीडीआर से हरीश सिंह की संलिप्तता की जानकारी सीआईडी एसआईटी को मिली है। किस-किस से संपर्क में था हरिश हरिश सिंह जेएसएससी सीजीएल से जुड़े प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने में ठगी करने के आआरोपी आईआरबी के जवान कुंदन कुमार, अभिलाष कुमार, गौरव कुमार, रॉबिन कुमार, कृष्णा स्नेही और अखिलेश कुमार के साथ संपर्क में था। गौरतलब हो कि सीजीएल पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वा...