रांची, मई 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा केस के अनुसंधान पदाधिकारी बदल गए हैं। सीआईडी में केस ट्रांसफर होने के बाद इसका अनुसंधान डीएसपी रवींद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा था। अब केस के अनुसंधान की जिम्मेदारी डीएसपी दिलीप खलखो को दी गई है। जानकारी के मुताबिक, केस के पहले अनुसंधानक लंबी छुट्टी पर चले गए हैं, ऐसे में उन्होंने केस का प्रभार सौंप दिया था। जिसके बाद नए अफसर को अब जांच की जिम्मेदारी दी गई है। 25 मई के पहले दर्ज होगी पूरक चार्जशीट सीआईडी ने प्रारंभिक जांच पूरी होने पर केस में दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। अब इस मामले में 25 मई के पहले अन्य आरोपियों पर चार्जशीट दायर होनी है। जानकारी के मुताबिक, पूरक चार्जशीट में मास्टरमाइंड संदीप त्रिपाठी, असम राइफल के जवान रामनिवास राय, उसके भाई निवास राय, आई...