जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- जुस्को स्कूल साउथ पार्क में शनिवार को लिटिल फीट स्पोर्ट्स फिएस्टा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा एक तक के 640 नन्हे बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। इस अवसर पर जेईएम फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रबंधक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। फिएस्टा के दौरान बच्चों ने मनोरंजक दौड़ और रंगारंग अभ्यास प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी रुचियों का अनुसरण करने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए, जिससे उनका सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास संभव हो सके। वहीं, प्रधानाध्यापिका मिली सिन्हा ने कहा कि खेल बच्चों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ उन्हें खुश और आत्मविश्वासी बनाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...